Bihar Politisc:वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर जेडीयू के अंदर घमासान, केंद्र सरकार के खिलाफ जेडीयू MLC गुलाम गौस ने खोला मोर्चा

पटना(PATNA): देश में वक्फ बोर्ड संशोधन कानून को लेकर सियासत गरमा चुकी है. लोकसभा में यह बिल पास हो इसपर सदन के अंदर चर्चा होगी. जेडीयू ने केंद्र सरकार के इस बिल का समर्थन भी किया है.जदयू के इस फैसले के खिलाफ मुस्लिम संगठन के लोगों ने भी मोर्चा खोला है, अब इस बिल के खिलाफ जदयू के मुस्लिम नेता भी सामने नजर आ रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे मुस्लिम नेताओं में से करीबी गुलाम गौस ने इस बिल का विरोध किया है.
पढ़ें जेडीयू MLC गुलाम गौस ने क्या कहा
वक्फ को लेकर जेडीयू MLC गुलाम गौस ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वक्फ बिल उचित न्याय नहीं है, कोई भी नियम कानून बनाया जाता है. देश की भलाई के लिए इन्होंने किसान बिल भी लाया था.कितना आंदोलन हुआ.उसके बाद बिल वापस हुआ.उसी तरह वक्फ बिल भी वापस ले ले.मैं चाहता हूं इसको वापस लिया जाए.
केंद्र सरकार के खिलाफ जेडीयू MLC गुलाम गौस ने खोला मोर्चा
गुलाम गौस ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि पटना के महावीर मंदिर का में बर मुझे बनाया जा सकता है क्या.उन्होंने कहा कि अनेकता में ही एकता है, इसलिए इस बिल को कोई आवश्यकता नहीं है. केंद्र सरकार इसे वापस ले ले. माना यह चाह रहा है कि लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने बिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
4+