बेतिया:शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में 15 घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

बेतिया(BETTIAH):बेतिया जिले में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी है, जिसमे लगभग 15 घर जलकर राख हो गये है.वहीं अगलगी की खबर सुन कर घटनास्थल पर विधायक उमाकांत सिंह अग्नि पीड़ितों का हाल चाल जानने पहुंचे. आपको बताये कि मझौलिया प्रखंड क्षेत्र सरिसवा गांव वार्ड नंबर 9 में कल देर रात्रि शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लगभग 15 घर जलकर राख हो गये है जिसमें लाखों की संपत्ति नगद कपड़े माल मवेशी जल गए हैं.
भयावह थी आग
हालांकि सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आग़ पर काबू पाया गया,लेकिन अग्निशमन के पहुंचने से पहले लगभग 15 घर जलकर राख हो चुके थे.इस अगलगी में सुरेश पासवान, जीतन पासवान, फूलसागर पासवान,दुखी पासवान, सिकंदर पासवान, झोटी पासवान, रामचन्द्र पासवान, जंगबहादुर पासवान, संतोष पासवान लखन पासवान ध्रुप पासवान संजय पासवान धुरेन्द्र पासवान रूपेश पासवान आदि लोगों का घर जलकर राख हुई है.
पीड़ितों का हाल चाल जानने पहुंचे उमाकांत सिंह
वहीं अगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह पहुंचे और अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण किया है और सरकार के द्वारा उनके मुआवजे को तुरंत दिलाने का आश्वासन दिया है.
4+