Bihar Politisc: बागेश्वर बाबा के बिहार दौरे पर गरमायी राजनीति, तो धीरेंद्र शास्त्री ने विरोधियों को दे दिया जवाब

गोपालगंज(GOPALGANJ): बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के गोपालगंज में हो रहे हनुमंत कथा को लेकर सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है. आरजेडी और बीजेपी के बीच वार-पलटवार लगातार जारी है. कथा शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने बाबा पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगा दिया, जिससे सियासत और गरमा गई. प्रेम शंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में धार्मिक उन्माद फैलाने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है. आने वाले चुनावों में अयोध्या जैसा हाल होगा. भगवान राम से ऊपर कोई नहीं है. यानि आरजेडी विधायक ने बागेश्वर बाबा पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि वे हनुमंत कथा के जरिए वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं.
पक्ष-विपक्ष में बयानबाजी तेज
आरजेडी के इस बयान के बाद बिहार बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने आरजेडी विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आरजेडी विधायक टोपी वालों का वोट अपनी तरफ खींचने के लिए करोड़ों हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं. अगर उन्हें हिंदुओं से इतनी नफरत है, तो वे इस्लाम धर्म कबूल कर सकते हैं. हनुमंत कथा को लेकर शुरू हुई सियासत पर बागेश्वर धाम के बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री ने भी विरोधियों को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हम बिहार में वोट मांगने या राजनीति करने नहीं आ रहे हैं, बल्कि हिंदुओं को एकजुट करने आ रहे हैं. हम किसी पार्टी के प्रचारक नहीं, बल्कि हिंदुओं के विचारक हैं.उन्होंने यह भी कहा राम के राष्ट्र में राम की कथा को तुम कैसे रोक लोगे? यह देश राम का है, तुम्हारे बाप का नहीं.
मजोज तिवारी ने भी विपक्ष पर लगाया ये है आरोप
वहीं इस मामले पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बाबा बागेश्वर धाम और सनातन धर्म को लेकर अपनी बात रखी है, उन्होंने साफ कहा है कि बाबा बागेश्वर सिर्फ सनातन का प्रचार करते हैं, न कि चुनाव का प्रचार, साथ ही, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग बाबा के प्रवचन और सनातन का विरोध करते हैं, उन्हें मानसिक समस्या है. मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव के "ताड़ी बैन हटाने" के बयान पर भी पलटवार किया और विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि "बीजेपी के नेताओं का 56 इंच का सीना है, जबकि बाकी नेताओं की सिर्फ 56 इंच की जीभ है.
पढ़ें तेजस्वी यादव पर मनोज तिवारी ने क्या कहा
हिंदी पर स्टालिन के बयान को लेकर उन्होंने तेजस्वी यादव से जवाब देने की मांग की और कहा कि जो पार्टी हिंदी का विरोध कर रही है, उससे राजद को गठबंधन तोड़ देना चाहिए.इतना ही नहीं, औरंगजेब पर चल रही बहस को लेकर भी मनोज तिवारी ने कहा कि औरंगजेब जैसा नृशंस शासक जिसने संभाजी महाराज को 40 दिनों तक यातनाएं दी उसके समर्थकों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.इसके अलावा, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली नहीं मनाने के मामले पर भी उन्होंने सख्त प्रतिक्रिया दी और कहा कि वहां के व्यवस्थापक जल्दी ही अपने फैसले की सजा भुगतेंगे.
8 मार्च को गोपालगंज में लगेगा बाबा का दिव्य दरबार
आपको बताये कि बागेश्वर धाम के बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा 10 मार्च तक राम जानकी मठ में जारी रहेगी.8 मार्च को उनका दिव्य दरबार भी लगेगा.पांच दिवसीय हनुमंत कथा को लेकर सियासत कब थमेंगी, यह तो समय ही बताएगा पर सियासी बयानबाजी तेज हो चुकी है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इस पर और कौन-कौन से मोड़ आते हैं.
4+