Bihar News:बजट सत्र का छठे दिन भी वेल में पहुंचे विपक्षी विधायक, स्पीकर के कहने पर भी नहीं हुए शांत

पटना(PATNA): बिहार विधानसभा के बजट सत्र का छठे दिन भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायकों ने हंगामा किया. राज्य में महिला हिंसा के खिलाफ विपक्ष के विधायक वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान स्पीकर ने कई बार बैठने को कहा, लेकिन वो नहीं मानें. दरअसल कल सीएम नीतीश कुमार की गृह जिला नालंदा के हिलसा बिहारीशरफ में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. जहां एक महिला के दोनों पैसे में 9 लोहे के किल ठोक दिया, महिला की मृत्यु हो चुकी है. इस घटना को लेकर माले के विधायक महबूब आलम सदन के बेल में आकर सवाल उठा रहे थे, साथ ही प्रदर्शन भी कर रहे थे.
स्पीकर के कहने पर भी नहीं हुए शांत
वहीं विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने उन्हें अपने सीट पर बैठने को कहा फिर भी विधायक नहीं मानें. सदन में मौजूद सीएम नीतीश कुमार खड़े होकर हाथ जोड़ने लगे. प्रदर्शन कर रहे विधायकों से कहा कि जैसे ही खबर आती है, उसी समय आदेश देते हैं कहीं का भी मामला होता हो हम तुरंत वहां के डीएम को कहते हैं. कोई गड़बड़ किया है तो हम तुरंत एक्शन लेने को कहते है. आपलोग काहे के लिए हंगामा कर रहे हैं, बिना मतलब की बात कर रहे हैं. जो गड़बड़ करेगा उस पर एक्शन होगा.
4+