होली और जुम्मे पर गरमाई बिहार की राजनीति, बीजेपी विधायक के विवादित बयान पर जदयू ने झाड़ा पल्ला, तो राजद नेता ने कह दी ये बात

पटना(PATNA):होली का त्यौहार शुक्रवार को है.इस दिन मुस्लिम भाइयों के लिए जुम्मे का भी दिन होता है. होली और जुम्मा के बीच सियासत भी हो रही है. बीजेपी विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल मुस्लिम बिरादरी के लोगों को लेकर विवादित बयान दिया है उन्होंने कहा है कि होली के दिन मुस्लिम भाई लोग घर से बाहर न निकले यदि बड़ा दिल है तो ही वह घर से बाहर निकले. यदि कोई हिंदू रंग लगाता है तो आप बुरा ना माने.
होली और जुम्मे पर गरमाई बिहार की राजनीति
हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि साल में 52 बार जुम्मे अदा की जाती है. होली साल में एकबार आता है. इसलिए मुस्लिम भाइयों को उस दिन रंग लगता है तो बुरा न माने.वहीं बीजेपी विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल के इस बयान पर जेडीयू नेता पल्ला झाड़ने हुए नजर आए बिहार सरकार के मंत्री जमा खां ने कहा कि मै किसी के बयान पर पलटवार नहीं करना चाहूंगा, होली और जुम्मा एक भाईचारे का पर्व है इसे सभी लोगों को प्रेम से मनाना चाहिए यदि ऐसा कोई बयान देता है वही लोग उसे पर सफाई देंगे.
राजद नेता कह दी ये बात
वहीं आरजेडी के विधायक पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी में कहा कि इसकी चिंता उन्हें नहीं करनी चाहिए, वो लोग नफरत की राजनीति करते है. राजद विधायक ने चिंता भी जाहिर की है होली के दिन आपसी भाईचारा का सौहार्द बीजेपी के लोग बिगाड़ सकते हैं.
4+