Breaking:आरा में तनिष्क शोरूम लूटकांड में 2 अपराधियों एनकाउंटर, पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा

आरा(ARA):आरा में तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम में हुई 25 करोड़ से ज्यादा की लूटकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों का एनकाउंटर किया है. पुलिस के अनुसार लूट के बाद भाग रहे दो लुटेरे पुलिस की गोली से घायल हुए हैं,जिन्हें इलाज के लिए बड़हरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. वहीं पुलिस का दावा है कि जल्दी ही सभी लुटेरों और लूट गई ज्वेलरी जब्त कर ली जाएगी.इससे पहले पूरी घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें अपराधियों की पूरी करतूत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.भोजपुर एसपी ने कहा कि हम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं जल्दी ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
25 करोड़ की ज्वेलरी लूट का है मामला
आपको बताये कि आज आरा शहर में स्थित तनिष्क शोरूम में 25 करोड़ लूट की घटना घटित हुई थी.घटना के तत्काल बाद पुलिस अधीक्षक भोजपुर के निर्देश पर सभी थाना अध्यक्षों द्वारा सघन वाहन चेकिंग शुरू की गई थी.इसी बीच तीन मोटरसाइकिल पर 6 संदिग्ध व्यक्ति काफी तेजी से आरा- बबूरा से डोरीगंज की ओर जाते हुए दिखाई दिए जिसे रोकने का इशारा करने पर सभी और तेजी से डोरीगंज की तरफ भागने लगे.
दो अपराधियों का चल रहा है ईलाज
जिसे बड़हरा थाना की गस्ती गाड़ी द्वारा घेर कर रोकने का प्रयास किया गया तो एक बाइक गस्ती गाड़ी में धक्का मारते हुए भागने का प्रयास किया कुछ दूरी तक बाइक को छोड़कर बबूरा बिंदगामा बधार में अपराध कर्मियों के भागने की ओर पीछा करने पर वह पुलिस पर पिस्टल से फायर कर दिए, जिस पर पुलिसकर्मियों द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में भाग रहे दो अपराधियों के पैर के आसपास गोली लगी है जिनका अभी इलाज चल रहा है.
4+