पटना(PATNA):बिहार में इन दिनों यात्रा का दौर चल रहा है, कई नेता राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर लोगों से जन संवाद कर रहे हैं.इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी अब यात्रा पर निकलने वाले है.केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' शुरू करने की घोषणा कर दी है.इसका उद्देश्य हिंदू समुदाय को एकजुट करना बताया जा रहा है, जिसका विषय है- 'संगठित हिंदू - सुरक्षित हिंदू', जिसमें हिंदुओं की एकजुटता पर जोर दिया गया है.
18 अक्टूबर को भागलपुर से शुरू होगी
आपको बताये कि यात्रा का पहला चरण 18 अक्टूबर को भागलपुर से शुरू होगी और 22 अक्टूबर को किशनगंज में समाप्त होगा.गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर को भागलपुर, 19 अक्टूबर को कटिहार, 20 अक्टूबर को पूर्णिया, 21 अक्टूबर को अररिया, और 22 अक्टूबर को किशनगंज पहुंचेंगे.
गिरिराज सिंह की ये सभी यात्रा मुस्लिम बहुल जिले में हो रही है
गौर करने लायक बात यह है कि गिरिराज सिंह की ये सभी यात्रा मुस्लिम बहुल जिले में हो रही है उनकी यात्रा के दौरान हिंदू एकजुटता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इस यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के कहा की 'बांग्लादेश में हिंदू बहनों और बेटियों पर हुए अत्याचार की पृष्ठभूमि में, भारत में भी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हो सकती है, इसलिए चरमपंथी ताकतों से बचने के लिए हिंदू समुदाय को एकजुट करना जरूरी है.
4+