नवादा (NAWADA) : नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग स्थित पूजा पंडाल में आज सुबह बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. पूजा समिति के सदस्य सहित 4 लोग फायरिंग में घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार हथियारबंद सभी बदमाश हथियार लहराते हुए मौका से फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. घायलों में नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मोहल्ला निवासी कमालुद्दीन अंसारी का 19 वर्षीय बेटा अरमान अंसारी, टुनटुन यादव का 26 वर्षीय बेटा सुनील कुमार यादव, शिव कुमार का 25 वर्षीय बेटा रौशन कुमार और सिपाही कुमार शामिल है. वहीं भोजपुर एसपी ने बताया कि आज सुबह मौला बाग स्थित पंडाल के पास गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलने के साथ ही नवादा थानाध्यक्ष तथा सहायक पुलिस अधीक्षक पहले बाबू बाज़ार स्थित अस्पताल एवं उसके बाद घटना स्थल पहुंच गए. प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करने पर ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना आपसी विवाद में हुई है.
घायल तीन व्यक्तियों में से दो पंडाल कमिटी से संबंधित हैं तथा तीसरा व्यक्ति जिसके पैर से गोली छूकर निकली है. वह आस पास घूम रहा था. इलाज के उपरांत सभी घायल व्यक्ति सुरक्षित बताए जा रहे हैं. घटना में शामिल अभियुक्तों की पहचान हो गई है तथा पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. जख्मी सुनील कुमार यादव ने बताया कि हम लोग रविवार की सुबह पंडाल में कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे. तभी दो बाइक पर कुछ हथियारबंद बदमाश पंडाल में आए और अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए. वहीं डॉक्टर ने बताया कि सभी लोगो का बुलेट निकाल दिया गया है और सभी स्टेबल है.
4+