नई दिल्ली (NEW DELHI) : आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. आतिशी सरकार के एक मंत्री ने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा ही नहीं दिया बल्कि उन्होंने पार्टी भी छोड़ दी है. इसको लेकर उन्होंने पत्र लिखकर अपना दर्द भी साझा किया है. दिल्ली में चुनाव से पूर्व आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है.
आप सरकार के किस मंत्री ने दिया इस्तीफा, जानिए
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. इस पार्टी और इसकी सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अगले साल दिल्ली में विधानसभा का चुनाव है. इस प्रकार की घटना पार्टी के लिए चिंताजनक है. परिवहन एवं प्रशासनिक सुधार मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यहां तक कि उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी त्याग दी है .अरविंद केजरीवाल को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी अपने मूल्यों से भटक गई है. जिस उद्देश्य और सोच के साथ इस पार्टी का गठन किया गया था वह धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि हम आप आदमी के बजाय अपनी सुख सुविधा और अपने एजेंडे को प्राथमिकता दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि कैलाश गहलोत भारतीय जनता पार्टी में जा सकते हैं. सूत्रों के अनुसार जल्द ही वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं. विधानसभा का चुनाव होना है. दिल्ली शराब नीति घोटाला के कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अतिरिक्त मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी जेल गए थे. जेल से वापस आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पद छोड़ दिया था. उनके स्थान पर आतिशी दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री हैं.
4+