शर्मनाक : BIT-रांची में तालिबानी बने छात्र! फ़ोटो खिंचवाने पर जूनियर स्टूडेंट की सीनियर ने ले ली जान
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): BIT कॉलेज में नाम लिखवाने के लिए छात्र कड़ी मेहनत करते है. एक सपना लेकर कॉलेज में पहुंचते है. माना जाता है कि कॉलेज में सबसे अच्छी पढ़ाई होती है, यहाँ बच्चे बड़े बड़े सस्थान में नौकरी करते है. लेकिन शायद कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को मानवता नहीं सिखाई जाती है. नहीं तो इस कॉलेज के छात्र अपने जूनियर को तालिबानी सजा देकर मौत के घाट नहीं उतार देते, वह भी कॉलेज कैम्प्स के अंदर ही. बात बस इतनी सी हुई की जूनियर बच्चा सीनियर को एक छात्रा के साथ जबरजस्ती करने से रोक रहा था. इसके बाद सीनियर छात्रों ने राजा की पिटाई शुरू कर दी.
.jpg)
छात्रा के साथ कुछ छात्र खींच रहे थे जबरजस्ती फोटो
दरअसल 14 नवंबर को BIT पोलेटेक्निक कॉलेज में एक पार्टी रखी गयी थी. इस पार्टी में सभी छात्र शामिल हुए, इस बीच DJ की धुन पर सभी डांस कर रहे थे. एक छात्रा के साथ कुछ छात्र जबरजस्ती फोटो खींचने लगे. लड़की उन्हें मना करती रही लेकिन वह छेड़खानी पर उत्तर गए. इसके बाद पास में खड़े राजा की नजर पड़ी तो उसने उन्हें ऐसा करने से रोका. जिसके बाद बात बढ़ गई सीनियर छात्रों ने राजा के साथ मारपीट शुरू कर दिया.
.jpg)
कॉलेज प्रबंधन पुरे मामले पर पर्दा डालने की कर रहे थे कोशिश
राजा पासवान की पिटाई इतना किया कि उसे उलटी होना शुरू हो गयी. बाद में अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया. राजा के परिजनों को मामले की जानकारी मिली जिसके बाद परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे. बाद में कॉलेज पहुँच कर मामले की पूरी जानकारी ली लेकिन कॉलेज प्रबंधन इस पुरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. इस मामले में परिजन दोषी छात्रों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
बच्चें के ज़िन्दगी को बेहतर करने के लिए अच्छे कॉलेज लिखवाया था नाम
राजा पासवान के पिता ने बताया कि राजा पढ़ने में काफी तेज था. वह खुद ऑटो चलाते थे लकिन अपने बच्चें के ज़िन्दगी को बेहतर करने के लिए उसे अच्छे कॉलेज में नाम लिखवाया था. जिससे उसे यह दिन ना देखना पड़े. लेकिन उसके साथ कॉलेज में इस तरह की वारदात हुई है, जिससे घर का चिराग ही बुझ गया. पुलिस से गुहार लगाया है कि दोषी छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जिससे और किसी के घर का चिराग ना बुझे.
.jpg)
4+