पटना(PATNA): बिहार के पटना में शराब से मौत के बाद राजनीति गर्म हो गई है. विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रही है. वहीं, सरकार इस पर लगाम लगाने की बात कर रही है. वहीं, शराबबंदी मामले पर अब बिहार के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कई तरह की योजनाएं लागू कर चुकी है ताकि शराब के धंधे में लगे लोग उसे छोड़कर रोजगार के लिए कोई और काम शुरू करें.बिहार के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा की सरकार की कोई मुआवजा देने की योजना नहीं है, ऐसा कहीं कोई कानून नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. नियम है की सरकार धंधे में शामिल लोगों से राशि वसूली कर के मुआवजा देगी.
वहीं, शराब से मरने वालों की संख्या के सवाल पर मंत्री ने कहा कि फिलहाल 38 लोगों के ही मरने की सूचना मिली है, जैसे ही संख्या और बढ़ता है सरकार सभी को इससे अवगत करायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोई आकंड़ा नहीं छुपाया है. आगे उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में दो थाना प्रभारी सहित चार चौरीदार को निलंबित किया गया है. वहीं, दो पर FIR किया गया है.
4+