भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर में भी पांच निकायों में हुए मतदान की मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना भागलपुर में सबौर कृषि विवि के परिसर में हो रही है. निकाय चुनाव का मतगणना 15 हॉल में चल रही है. 105 टेबल बनाए गए हैं. सुल्तानगंज और नौगछिया नगर परिषद के लिए 30 टेबल है तो कहलगाँव, पीरपैंती और अकबरनगर के लिए 15 टेबल पर मतगणना हो रही है. इस बार (ओसीआर) ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडिंग सिस्टम से ईवीएम के वोटों की ऑनलाइन काउंटिंग हो रही है. 543 उम्मीदवारों में 5 मुख्य पार्षद, 5 उप मुख्य पार्षद और 95 पार्षद चुने जाने हैं. मतगणना के लिए 315 कर्मी लगे हैं, जबकि 100 अधिकारी मोनिटरिंग कर रहे हैं. मतगणना परिसर में धारा 144 लगाई गई है.
120 टेबल पर निकाय चुनाव की मतगणना
वहीं नालंदा जिले में प्रथम चरण में रविवार को हुए नगर निकाय चुनाव का मतगणना आज बिहार शरीफ के नालंदा कालेज में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो चुकी है. मतों की गिनती के लिए 120 टेबल लगाए गए हैं. पंचायतों की गिनती पाच टेबल पर होगी. जबकि नगर परिषद हिलसा के मतगणना के लिए 10 टेबल लगाए गए हैं. बताया गया प्रत्येक राउंड की गिनती की उदघोषणा की जाएगी. हर स्तर पर पारदर्शिता बनाए रखने की व्यवस्था की गई है. कड़ी सुरक्षा घेरा में डिजिटल लाक बज गृह में ईवीएम रखवाया गया है. मतगणना के दौरान नालंदा कॉलेज का रोड में ट्रैफिक व्यवस्था और विधि व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए गए है. केंद्र पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. दंडाधिकारियों की मौजूदगी में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए पर्याप्त संख्या में क्लोज सर्किट कैमरे लगाए गए हैं." 11:00 बजे तक कई प्रत्याशियों के भाग के फैसले भी हो चुके हैं.
4+