धनबाद (DHANBAD) : धनबाद जिला कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. आज शनिवार को राहुल गांधी धनबाद के बाघमारा में पहुंचने वाले हैं. वहां वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इधर, इस कार्यक्रम को लेकर धनबाद में शुक्रवार की देर रात गए कांग्रेसियों में मारपीट हो गई. कई के सिर फूटे ,कई के शरीर में चोट लगे .जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात लुबी सर्कुलर रोड के एक होटल में कांग्रेसियों ने मारपीट की. सूचना के अनुसार यहां जिला अध्यक्ष संतोष सिंह और अधीर रंजन चौधरी के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर वैभव सिंहा के समर्थकों के बीच मारपीट हुई. इस मारपीट में वैभव सिंहा के तीन समर्थक घायल हो गए हैं. दो लोगों के सिर फटे हैं. घायलों का इलाज धनबाद के सदर अस्पताल में कराया गया.
इस मामले को लेकर देर रात को ही वैभव सिंहा के समर्थकों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष और उनके भाई पप्पू सिंह के साथ अन्य अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मारपीट करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है .घटना की वजह को लेकर कांग्रेसी बताते हैं कि पार्टी के तरफ से अधीर रंजन चौधरी और उनके सुरक्षा गार्ड को ठहराने की जिम्मेदारी वैभव सिंहा को दी गई थी. वैभव सिंहा अधीर रंजन चौधरी के सुरक्षा गार्ड को पहले बैंक मोड़ स्थित एक होटल में ठहराने ले गए. वहां जगह नहीं होने के कारण उन्हें लुबी सर्कुलर रोड स्थित होटल लेकर पहुंचे. इसी बीच किसी बात को लेकर संतोष सिंह ने वैभव सिंहा को फोन किया. फोन पर ही दोनों के बीच बकझक हुई. जब वैभव सिंहा लुबी सर्कुलर रोड स्थित होटल पहुंचे तो आरोप के मुताबिक पहले से संतोष सिंह, उनके भाई पप्पू सिंह अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. यहां पर फिर दोनों के बीच बकझक होने लगी. जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई. जिला अध्यक्ष संतोष सिंह का कहना है कि लुबी सर्कुलर रोड स्थित एक होटल में पार्टी के काम से गए हुए थे. इस दौरान मारपीट की सूचना मिलने पर बीच बचाव करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. मैंने अपने तरफ से मामले को शांत करने की कोशिश की. मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप बिल्कुल गलत हैं. इधर ,वैभव सिंहा का कहना है कि संतोष सिंह और उनके भाई पप्पू सिंह ने मेरे साथ रहने वाले संतोष कुमार, इकबाल और अजय पासवान पर हमला किया. संतोष सिंह के हाथ छोड़ने के बाद उनके भाई और समर्थकों ने इन तीनों के साथ मारपीट की. इन्हें गंभीर चोट लगी है.
मामले को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियो से भी शिकायत की जाएगी. जो भी हो लेकिन राहुल गांधी की सभा को लेकर ही यह मारपीट हुई. यह अलग बात है कि धनबाद जिला कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. कांग्रेसी अलग-अलग गुटों में बंटे हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो के पक्ष में माटी गढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर प्रदेश के नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है. इस बीच यह सूचना मिली है कि राहुल गांधी शनिवार को जमशेदपुर के मान गो गांधी मैदान में पार्टी प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जो भी हो लेकिन शुक्रवार की रात कांग्रेस नेताओं के बीच मारपीट की घटना अब क्या रंग दिखती है, यह देखने वाली बात होगी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+