टीएनपी डेस्क(TNP DESK):देश भर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है.वहीं बात यूपी बिहार झारखंड की बात करें, तो यहां ठंड में दस्तक दे दी है और लगतार न्यूनतम तापमान में कमी आने की वजह से ठंड बढ़ती जा रही है.वहीं बात झारखंड के मौसम की करें, तो सुबह के समय कोहरा नजर आ रहा है लेकिन, दोपहर होते ही कड़प धूप देखने को मिल रही है.वहीं शाम होते ही लोगों को कनकनी का एहसास हो रहा है, और शॉल स्वेटर निकालने की जरुरत पड़ रही है.
पढ़ें कैसा रहेगा आज झारखंड का मौसम
वहीं आज यानि शनिवार को झारखंड के मौसम की बात की जाए तो आज अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.वहीं दोपहर के समय अच्छी खासी धूप खिलेगी. वही शाम में लोगों को ठंडी का भी एहसास होगा जिससे कनकनी बढ़ने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक के गिरावट होने की संभावना है.
दिल्ली में अब तक नहीं हुई है सर्दी की एंट्री
वहीं राजधानी दिल्ली की बात की जाए नवंबर के पहले सप्ताह गुजर जाने के गुजर जाने के बाद भी लोग अभी भी ठंड का इंतजार कर रहे हैं.वही मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है कि दक्षिण भारत में 9 नवंबर से 14 नवंबर तक बारिश हो सकती है.इसके पहले की बात करें, तो राजधानी रांची में नवंबर के महीने में ठंडी की एंट्री हो जाती थी,लेकिन इस साल छठ खत्म होने के बाद भी सर्दी की एंट्री नहीं हुई है.
4+