रांची(RANCHI):शुक्रवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा आक्रोश रैली के दौरान जमकर बवाल मचा. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बैरिकेटिंग तोड़ कर मुख्यमंत्री आवास घेराव करने जा रहे थे. भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की भीड़ तो तीतर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए. इस घेराव में दर्जनों कार्यकर्ता घायल हुए वहीं कई पुलिस कर्मी को भी चोट लगी है. प्रदर्शन के बाद अब लालपुर थाना में दंडाधिकारी ने 51नामजद समेत 12हजार अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है
संजय सेठ ( केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ), अर्जुन मुंडा ( केंद्रीय मंत्री ), बाबूलाल मरांडी ( पूर्व मुख्यमंत्री ), बीडी राम ( सांसद ), भानु प्रताप शाही ( विधायक ), अमर बाउरी ( नेता प्रतिपक्ष ), आदित्य साहू ( सांसद ), दीपक प्रकाश ( राज्यसभा सांसद ), अभयकांत प्रसाद ( सांसद ), प्रदीप वर्मा ( सांसद ), विद्युत वरण महतो ( सांसद), मनीष जायसवाल ( सांसद ), नीलकंठ सिंह मुंडा ( विधायक ), रणधीर सिंह ( विधायक ), नीरा यादव ( विधायक), रामचंद्र चंद्रवंशी ( विधायक ), अपर्णा सेन गुप्ता ( विधायक ), कुशवाहा शशिभूषण मेहता ( विधायक ), पुष्पा देवी ( विधायक), समरी लाल ( विधायक ), केदार हाजरा ( विधायक ), राज सिन्हा ( विधायक ), सीपी सिंह ( विधायक ), यदुनाथ पांडेय ( पूर्व सांसद ), ढुल्लू महतो ( सांसद ), मधु कोड़ा ( पूर्व मुख्यमंत्री ), गीता कोडा ( पूर्व विधायक ),
संजीव विजयवर्गीय ( पूर्व डिप्टी मेयर, रांची), कर्मवीर सिंह ( संगठन मंत्री, भाजपा), नवीन जायसवाल ( विधायक ), नारायण दास ( विधायक ), अमित मंडल (विधायक ), आलोक चौरसिया, कौचे मुंडा, किशुन कुमार दास, विष्णुकांत राय, कुणाल यादव, अमरदीप यादव, वरुण साव, सुशील दुबे, अमित कुमार ( पूर्व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ), रमेश सिंह, इंदुशेखर मिश्रा, प्रतुल नाथ शाहदेव ( प्रदेश प्रवक्ता ), शशांक राज, आरती कुजूर, सत्येंद्र तिवारी, मंगल मूर्ति तिवारी, गंगेस्वर यादव, विशाल गौतम, कृष्णकांत राय.
4+