रांची(RANCHI):झारखंड में चुनाव से पहले राजनीती सरगर्मी तेज हो गयी है. नेताओं की ओर बयान बाजी तेज है. एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे है. इसी बीच अब रांची के विभिन्न चौक चैराहे पर एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है.यह पोस्टर किसने लगाया किसी को मालूम नहीं है. सभी चौक पर "क्या मिला" लिखा पोस्टर लगाया गया है. पूरे शहर में पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. अब चुनाव से पहले इस पोस्टर के कई मायने निकाले जा रहे है.
बता दे कि राँची के कचहरी, मोरहाबादी, रातू रोड, बिरसा चौक समेत सभी चौक चैराहे पर पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में कही भी किसी दल या व्यक्ति का नाम नहीं है. ना ही किस्से क्या मिला यह लिखा हुआ है. अब यह सवाल केंद्र सरकार से पूछा है रहा है या राज्य से यह भी एक गुत्थी बन गया है. इस पोस्टर के बारे में राजनितिक जानकर बताते है कि चुनाव से पहले यह सवाल इशारा में राज्य सरकार से पूछा जा रहा है. हालांकि कौन पूछ रहा है यह समझदार को खुद समझने की जरुरत है
देखे तो शुक्रवार को कई अख़बार में कुछ ऐसा ही पोस्टर देखने को मिला. सभी अखबार में क्या मिला का एक पेपर डाला हुआ मिला. इसी दिन भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा रांची में जन आक्रोश रैली भी की जा रही थी. इस रैली में भी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हेमंत सरकार से उनके किये वादे पर सवाल पूछ रहे थे.युवाओं में आक्रोश देखा गया था.
4+