गिरिडीह(GIRIDIH): होम गार्ड बहाली के लिए मंगलवार को आवेदन जमा करने का अंतिम दिन था. जिसके कारण मंगलवार को बहाली के लिए आवेदन जमा करने कई युवा गिरिडीह के होम गार्ड कैंप पहुंचे थे. लेकिन युवाओं को वहां से लौटा दिया गया और उन से कहां गया कि आज महावीर जयंती है जिसके कारण आज कैंप बंद रहेंगा. उन्हें डाक घर जाकर आवेदन जमा करने को कहा गया. लेकिन महावीर जयंती के कारण डाकघर पहले से ही बंद पड़ा है. जिससे सभी युवक गुस्सा गए और सरकार के खिलाफ युवाओं को ठगने का आरोप लगाने लगे. जिसके बाद युवाओं ने डीसी आवास के समीप हंगामा शुरू कर दिया.
युवाओं ने सराकार पर किया तिखा हमला
लिहाजा, युवाओं का आवेदन जमा नहीं हो पाया. इसके बाद युवाओं का गुस्सा भड़क उठा. और सभी युवा डीसी आवास पहुंच गए. डीसी आवास पहुंच कर युवाओं ने जमकर हंगामा किया. लेकिन हंगामा के बाद भी कोई फायदा नही हुआ, हालांकि डीसी आवास में मौजूद होम गार्ड जवानों ने युवाओं को डीएसपी के पास जाने का सुझाव दिया. इधर डीसी आवास के समीप हंगामा कर रहे युवाओं ने सरकार पर तिथा हमला किया, युवाओं ने कहा की बड़े-बड़े वादे कर सत्ता हासिल करने वाली हेमंत सरकार ने युवाओं को केवल ठगने का काम किया है. एक तरफ बहाली निकालती भी है तो सिर्फ 20 दिनों का वक्त देकर आवेदन जमा करने को कहती है. जबकि 18 मार्च के बाद से होम गार्ड बहाली के लिए आवेदन जमा किया जाना था.
आवेदन की तारिख बढ़ाने का किया जा रहा मांग
हालात ऐसे रहे की आवेदन जमा करने के दिन से ही पर्व शुरू हो गया. फिर युवा अपने बहाली के लिए आवेदन जमा कब करते. मंगलवार को आवेदन जमा करने का अंतिम दिन दिया गया था, लेकिन मंगलवार को ही महावीर जयंती के कारण सारे कार्यलाय बंद पड़े थे. तो कोई आवेदन जमा नही हो पाया. अब वो लोग कहा जा कर अपना आवेदन जमा करे. कोई अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं. युवाओं ने आवेदन जमा करने के दिन को और आगे बढ़ाने का मांग किया.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+