युवा ज्ञान समागम 2025-26 का समापन, अंतर विश्वविद्यालय क्विज व वाद-विवाद में रांची और एनयूएसआरएल का दबदबा


रांची (RANCHI): झारखंड राज्य युवा आयोग की ओर से आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालय क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता “युवा ज्ञान समागम 2025-26” का शनिवार को सफल समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में राज्य के 22 विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया.
क्विज प्रतियोगिता में रांची विश्वविद्यालय के अभिनंदन सिंह और निधि कुमारी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. वहीं विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सौरभ नारायण और शान्या सिंह को द्वितीय तथा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के श्याम तंक और स्मृति सिंह को तृतीय पुरस्कार मिला.
वाद-विवाद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनयूएसआरएल) के शक्ति शर्मा और शुभम सौरभ ने प्रथम स्थान हासिल किया. रांची विश्वविद्यालय की शालिनी गुप्ता और अक्षय कुमार गिरी को द्वितीय, जबकि कोल्हन विश्वविद्यालय के मानव घोष और ऋचा प्रजापति को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
आयोग की ओर से दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार विजेताओं को 1 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार विजेताओं को 50 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को 25 हजार रुपये नकद प्रदान किए गए. इसके साथ ही सभी विजेताओं को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भी दिए गए.
क्विज प्रतियोगिता का संचालन प्रख्यात क्विज मास्टर्स कुणाल सावरकर और सिमी चारी ने किया, जबकि वाद-विवाद प्रतियोगिता का संचालन चर्चित एंकर आंद्रिला मुखर्जी ने किया. वाद-विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ. सतीश कुमार, डॉ. रनेंद्र कुमार, ए.बी. पति, शेखर जमुवार, श्याम प्रसाद चौधरी, सश्वाती मुखर्जी, जटाशंकर चौधरी, एम.पी. सिंहा और मनोरंजन प्रसाद शामिल रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि यह राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता न केवल ज्ञान, तर्क और समझ का मंच बनी, बल्कि इससे छात्र-छात्राओं के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और नवाचार के बीज भी अंकुरित हुए.
समापन समारोह में आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव के साथ सदस्य विशाल तिर्की, पूर्व सदस्य सुनील टुडू, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन, समाजसेवी मनीषा सिंह, आयोग के प्रतीक चिन्ह के डिजाइनर अमिताभ मुखर्जी, संयुक्त सचिव वेद रत्न मोहन और विमल मिश्रा, अविष्कार फाउंडेशन की बॉबी सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
4+