धनबाद के यात्रियों को भी मिलेगा अमृत भारत ट्रेन का लाभ! दिल्ली के लिए मिला एक और साप्ताहिक ट्रेन
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद : धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा आनंद विहार साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का धनबाद स्टेशन पर भी स्वागत हुआ. इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर संतरागाछी से रवाना किया. ट्रेन 9:19 में धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर आयी. ट्रेन को सांसद व विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
अमृत भारत एक्सप्रेस की तीन नई ट्रेन शुरू की गई है
यह स्पेशल ट्रेन बंगाल के सांतरागाछी से दोपहर 2:45 पर रवाना हुईं और रात 9:19 पर धनबाद पहुंची. ट्रेन हावड़ा, बैंडल, वर्दमान, दुर्गापुर, आसनसोल होते हुए धनबाद पहुंची.अगले दिन रात नौ बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 22 जनवरी से हर गुरुवार को हावड़ा से और 24 जनवरी से हर शनिवार को आनंद विहार से यह ट्रेन चलेगी. अमृत भारत एक्सप्रेस की तीन नई ट्रेन शुरू की गई है.तीन अमृत भारत ट्रेनों में- सियालदह- बनारस, संतरागाछी- तंबाराम और हावड़ा- आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल है.
धनबाद के यात्रियों को भी मिलेगा अमृत भारत ट्रेन का लाभ
हावड़ा से आनंद विहार के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन का लाभ धनबाद के यात्रियों को भी मिलेगा. इस ट्रेन के चलने से धनबाद वालों को दिल्ली की एक और साप्ताहिक ट्रेन मिल गई है. हावड़ा दिल्ली के बीच अधिकतर ट्रेन प्रयागराज और कानपुर होकर चलती है. अमृत भारत एक्सप्रेस वाराणसी, लखनऊ, सुल्तानपुर और बरेली के रास्ते आनंद विहार तक चलेगी. इस बाबत सांसद ढुल्लु महतो ने कहा कि यह ट्रेन अभी साप्ताहिक है पर जल्द ही इसे नियमित करने का भी प्रयास करेंगे.
4+