गिरिडीह में ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम: ग्रामीणों से मिली विधायक कल्पना सोरेन


गिरिडीह (GIRIDIH): गांडेय विधायक कल्पना सोरेन रविवार को गिरिडीह पहुंचीं और सदर प्रखंड के बेरडोंगा गांव में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार–आपके अधिकार कार्यक्रम में शामिल हुईं. इससे पहले उन्होंने सर्किट हाउस में जिला अधिकारियों के साथ बैठक की, जहां योजनाओं की प्रगति और जनसमस्याओं पर चर्चा की गई.
.jpeg)
कार्यक्रम के दौरान गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. इस मौके पर डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ. विमल कुमार, डीडीसी स्मिता कुमारी, सदर बीडीओ गणेश रजक और जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह भी मौजूद थे.
कल्पना सोरेन ने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं. साथ ही पात्र लाभुकों के बीच पेंशन प्रमाण पत्र और धोती-साड़ी का वितरण किया गया. कार्यक्रम में छोटे बच्चों का अन्न-प्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया.
गांव के लोग उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुए. विधायक को देखने के लिए ग्रामीणों में खासा उत्साह दिखा, वहीं कई युवा और युवतियां उनसे सेल्फी लेने को उत्सुक नज़र आए. स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि ऐसे कार्यक्रमों से सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और तेजी से लोगों तक पहुंचेगा.
रिपोर्ट : दिनेश रजक
.jpeg)
4+