धनबाद(DHANBAD): धनबाद के निरसा इलाके में शुक्रवार की आधी रात के बाद केवल चोरों ने ठिठाई दिखाते हुए बम मारकर एक युवक की हत्या कर दी. यह घटना शनिवार की रात एक बजे के बाद की बताई गई है. दो दिन पहले से ही चोर मुगमा एरिया के चचापापुर कोलियरी परिसर में तांडव मचाए हुए थे. शुक्रवार की देर रात को दो दर्जन की संख्या में पहुंचे चोरों ने चापापुर कोलियरी कार्यालय के स्टोर रूम पर धावा बोलै. वहां के सुरक्षा कर्मी को पहले बंधक बना लिया. फिर स्टोर रूम में घुस गए और स्टोर रूम के पीछे के दारवाजे से केबल लेकर निकलने लगे. वहां हो - हल्ला होने के बाद कार्यालय के पीछे स्थित ईसीएल के आवास में रह रहे कुछ लोगों ने हल्ला करना शुरू किया. इसी क्रम में कर्मी काशीनाथ तथा उनके पुत्र संदीप कुमार हल्ला करते हुए बाहर निकले. यह चोरों को नागवार गुजरा. चोरों ने संदीप कुमार पर एक बम फेंका, जो सीधे उसकी छाती में लगा और वह वही गिर गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने मैनेजर के साथ की हाथापाई
इस घटना से आक्रोशित लोग शनिवार की सुबह कार्यालय में एकत्रित हुए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. चापापुर कोलियरी के मैनेजर के साथ हाथापाई भी की गई. लोगों का आरोप था कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना घटी और और 25 वर्ष के युवक की जान चली गई. मृतक संदीप कुमार की अभी शादी भी नहीं हुई थी. इस घटना के बाद उसका पूरा परिवार सदमे में है. निरसा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने भरोसा दिया है कि जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी. इसके पहले भी निरसा इलाके में ट्रांसफार्मर के केबल खोलने के लिए चोर पहुंचे थे. ग्रामीणों ने जब उन्हें ललकारा तो वहां भी बम चार्ज किए थे. मतलब केवल चोरों का एक बड़ा नेटवर्क धनबाद में काम करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने अगर तुरंत इस पर लगाम नहीं लगाई तो या बड़ी समस्या बन सकते है.
धनबाद (निरसा ) से विनोद सिंह की रिपोर्ट
4+