टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-झारखंड में नक्सलियों की कमर टूट रही है, उनके दरकते और बिखरते सल्तनत के चलते उनमे बौखलाहट है. दरअसल, झारखंड पुलिस की लगातार कार्रवाई से नकस्लियों का दायरा सिमटता जा रहा है.आए दिन नक्सलियों के पकड़ाने और उनके नाकामियों की खबरे भी सामने आती रही है. लातेहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एकबार फिर तगड़ा झटका दिया है. लातेहार के बूढ़ा पहाड़ से 9 सिलेंडर बम को सुरक्षाबलों ने बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है.
लातेहार एसपी को मिली थी सूचना
लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों की तरफ से बूढ़ा पहाड़ की तलहटी में बसे लाटू जंगल के आसपास सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचने के लिए बड़ी संख्या में सिलेंडर बम बिछाया गया है. इस खबर के लगने के बाद सीआऱपीएफ 218 बटालियन और जिला पुलिस के द्वारा संयुक्त रुप से जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान 9 सिलेंडर बम बरामद किए गया. हालांकि, अभी भी खोजबीन जारी है. उम्मीद की जा रही है कि अभी कुछ और कामयाबी पुलिस के हाथ लग सकती है.
नक्सलियों के चंगुल से मुक्त बूढ़ा पहाड़
सिलेंडर बम की बरामदगी पर एसपी अंजनी अंजान ने बताया कि बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों के चंगुल से पूरी तरह से आजाद करा लिया गया है. अब बूढ़ा पहाड़ से सटे गांवो को विकसित करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से विभिन्न योजनाएं भी चलाई जा रही है. लेकिन, नक्सलियों के मंसूबे समय-समय पर बूढ़ा पहाड़ में नुकसान पहुंचाने की रहती है. इसी कवायद में सिलेंडर बम बिछाया गया था, जिसे बरामद कर निरस्त कर दिया गया.
हताश और कमजोर पड़ गये हैं नक्सली
कभी बूढ़ा पहाड़ नक्सलियों का मजबूत आधार हुआ करता था. वे यहां लंबे समय तक अपनी जमघट लगाए रहते थे. उनके कमांडर कई दिनों तक यहां आकर जमे रहते थे. लेकिन, पिछले दो साल से लगातार पुलिस की कार्रवाई से उनकी कमर टूट गई औऱ बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों को भागना पड़ा. सुरक्षाबलों ने इस इलाके को उनकी जद से आजाद करा दिया. बूढ़ा पहाड़ में नाकामी के बाद अक्सर नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह की हरकते करते रहते हैं.
4+