देवघर(DEOGHAR) मशहूर फिल्म शोले में बसंती को पाने के लिए वीरू पानी टंकी पर चढ़ा था. जिससे पूरे गांव वाले परेशान हो गए थे. ठीक उसी प्रकार देवघर में एक मामला प्रकाश में आया है. दरअसल 22 वर्षीय युवक अमित महतो 440 केवीए विद्युत टावर पर चढ़ गया है. जिससे स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन, लोग और विद्युत विभाग के पदाधिकारी परेशान है. अमित महतो को सकुशल रेस्क्यू के लिए मैथन और एनडीआरएफ की टीम प्रयास कर रही है.
हाई टेंसन बिजली तार के खंभे पर चढ़ा हुआ है अमित
पिछले कई घंटों से टावर पर लटका हुआ है
अमित महतो पालाजोरी प्रखंड के शिमला गांव का रहने वाला है. परिजनों के अनुसार बीती रात खाना खाकर वह सो गया था. अचानक अहले सुबह ग्रामीणों ने उसे 400 केवीए विद्युत संचरण टावर के ऊपर बैठा देख आनन फानन स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सभी संबंधित व्यक्तियों को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक रणधीर सिंह पालोजोरी प्रखंड के बीडीओ और मैथन पावर लिमिटेड के अधिकारी टावर के पास पहुंच गए हैं. यह विद्युत टावर आमगाछी गांव में स्थित है जहां मैथन -कहलगांव मुख्य विद्युत संचरण लाइन है. स्थानीय विधायक ने मैथन के अधिकारियों को सकुशल युवक की वापसी का आग्रह किया है. मौके पर पहुंचे मैथन के अधिकारी के तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा युवक को बेल्ट से बांधकर ऊपर ही सुरक्षित कर दिया गया है. युवक टावर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. स्थानीय प्रशासन और विधायक के आग्रह के बाद देवघर से एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है. अब मैथन के अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ की टीम द्वारा युवक को उतरने का प्रयास किया जाएगा.
कई घंटों से विद्युत आपूर्ति ठप्प
युवक के चढ़ने के बाद मुख्य संचरण टावर से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है. पिछले कई घंटे से इस संचरण के माध्यम से आपूर्ति की जाने वाली शहरों में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गया है. अब देखना होगा एनडीआरएफ और मैथन की टीम द्वारा कितनी मशक्कत के बाद इस युवक को सकुशल नीचे उतारती है. इतना तो तय है कि युवक के इस कारनामे से सभी को परेशानी में डाल दिया वहीं परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा/ पंचम झा
4+