रांची(RANCHI ): - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस्तीफा दे दिया है. गुरुवार को दिल्ली जाकर उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नोएडा से मुलाकात की और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. दिल्ली में उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात की है.
31 अक्टूबर को राज्यपाल पद की शपथ लेंगे रघुवर दास
31 अक्टूबर को ओडिशा के राज्यपाल के पद की शपथ लेंगे. रघुवर दास ने गुरुवार को दिल्ली में पार्टी के नेताओं से मुलाकात के दौरान इस बात की चर्चा की. भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी उन्होंने दिल्ली में मुलाकात की है. दिल्ली में कई लोगों ने रघुवर दास से मुलाकात भी की है. 31 अक्टूबर को भुवनेश्वर में रघुवर दास राज्यपाल पद की शपथ लेंगे.
क्या कह रहे हैं प्रशंसक उनके बारे में
राज्यपाल का पद महामहिम का पद होता है. रघुवर दास ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि एक मजदूर को पार्टी ने मंत्री बनाया, मुख्यमंत्री बनाया और अब वे राज्यपाल बने हैं. यह उनके लिए गौरव की बात है.लेकिन उनके कई समर्थक हैं जो यह मानते हैं कि जिस प्रकार से रघुवर दास ने मुख्यमंत्री के रूप में झारखंड में विकास की पटकथा लिखी, उनके इस राज्य से बाहर रहने का गम है. बोकारो से आए पार्टी कार्यकर्ता ने कहा कि उन्हें खुशी है कि रघुवर दास राज्यपाल बन रहे हैं लेकिन उन्हें झारखंड में रहना चाहिए था. पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का जो फैसला है वह सभी को मान्य होता है.
4+