- News Update
- Jharkhand News
टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-मौसम विभाग ने झारखंड के आठ जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है . 10 से 13 जुलाई तक मूसलाधार बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने जिन जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है . उसमें देवघर, धनबाद, दुमका, गिरीडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज जिला शामिल है. मौसम विभाग के मुताबिक , इस दौरान तेज बारिश के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने की आशंका जताई है.
पानी नहीं बरसने से बढ़ा तापमान
बेशक मानसून पूरे झारखंड में होने की बात कही जा रही है, लेकिन, उतनी बारिश राज्य में नहीं है. अभी तक सामान्य से 38 फीसदी काम पानी बरसा है. बारिश में कमी के चलते, इसका असर तापमान पर भी देखने को मिल रहा है. राज्य के कई शहरों के तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। जमशेदपुर में गर्मी में बोढ़ोत्तरी दर्ज की गई . यहां अधिकतम तापमान 1.7 डिग्री बढ़ा है और अब शहर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान में भी 0.4 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. अब यह 26.2 डिग्री सेल्सियस हो गया है. रांची में भी अधिकतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री का इजाफा हुआ है. यह अब 23.4 डिग्री सेल्सियस हो गया है
Thenewspost - Jharkhand
4+

