पलामू(PALAMU): उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर गत 21 अक्टूबर की रात्रि में हुए सड़क हादसे में जिले के हुसैनाबाद के कचरा गांव निवासी एक ही परिवार के चार सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था.जिंदगी और मौत से जूझ रहे नाबालिग बच्चे आखिर में जिंदगी की जंग हार गए। इलाज के दौरान घायल सूरज कुमार (16वर्ष), आर्यन कुमार(10 वर्ष) और आयुष कुमार (8वर्ष) की मौत हो गयी.
सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या अब आठ हो गयी, जिसमें सात एक ही परिवार के और एक दिल्ली का कार चालक शामिल है. इस घटना से परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है. बताते चलें कि उक्त सभी लोग दिल्ली से एक कार द्वारा हुसैनाबाद आ रहे थे. एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी और दुर्घटना के बाद कार में सवार अब सभी आठ लोगों की मौत हो चुकी है. उक्त हादसे में बिजेंद्र बैठा का तो पूरा परिवार ही खत्म हो गया.बिजेन्द्र के अलावे उसकी पत्नी, पुत्री और दो बेटों की दर्दनाक मौत हो गयी है.
4+