पलामू(PALAMU): अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रहे डंडीला गांव को आजादी के 76 वर्ष बाद पक्की सड़क मिली. गुरुवार को हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने डंडीला गांव को मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क का विधिवत शिलान्यास किया. यह गांव आजादी के 76 वर्ष बाद भी सड़क सुविधा से वंचित था. लोग पगडंडियों के सहारे बगल के गांव आने के बाद बाजार हाट, कार्यालय, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आते जाते हैं.
शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र का एक भी गांव सड़क विहीन नहीं रहेगा. लगातार सड़क निर्माण के साथ साथ विकास के अन्य कार्य भी किए जा रहे हैं. 2019 के पूर्व और 2019 के बाद का आकलन कोई भी कर सकते हैं. स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. इसके बाद विधायक श्री सिंह ने बिगहा में परता मोड़ पर पुलिया का निर्माण व निकाह भवन का जीर्णोद्धार कार्य का भी शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि वह जात पात धर्म की राजनीति से परे विकास की राजनीति में विश्वास रखते हैं. क्षेत्र के सभी लोग उनके परिवार के सदस्य समान हैं. उन्हें कभी तकलीफ में नहीं देख सकते. उन्होंने कहा कि जल्द ही बंशी पर गांव में अल्पसंख्यक भाइयों की सुविधा के लिए निकाह भवन का निर्माण कराया जाएगा. इस योजना के लिए राशि आवंटित कर दी गई है.
उन्होंने दशहरा के उपलक्ष्य में अनुमंडल मैदान में शुक्रवार 27 अक्तूबर को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों को आने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के जाने माने कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने लोगों को कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. विधायक कमलेश कुमार सिंह के साथ विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह ,बिमलेश सिंह, पप्पू सिंह, चंदन सिंह, सज्जू खान, जाफर हवारी, सतेंद्र सिंह, अशरफ हसन, अंसार खान, शकील खान, शंकर रजवार, जुगा रजवार, शिवप्रसाद राम,धीरज सिंह, श्रवण प्रजापति, सुदर्शन राजवंशी, अहमद अली, राजू खान, नेहाल हैदर, मोहम्मद हुसैन,अमरेश सिंह के अलावा कई लोग मौजूद थे.
4+