जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में वल्कथोंन 2022 के तहत वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया गया. जहां शहर के डॉक्टर और समाजसेवी ने अपनी भागीदारी देते हुए मधुमेह से होने वाले नुकसान की जानकारी दी. मधुमेह आजकल एक बेहद आम बीमारी बन गई है. हर साल 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे यानी विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization) के आंकड़ों के मुताबिक हर साल डायबिटीज के 40 लाख मरीजों की मौत हो जाती है. इस बीमारी का सबसे बड़ा कारण है - खराब और बदली हुई लाइफस्टाइल. इस बीमारी को लेकर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना बेहद आवश्यक है. लोगों को इस बीमारी के बारे में जानकारी देने के लिए हर साल वर्ल्ड डायबिटीज डे विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, करीब 422 मिलियन लोग साल 2014 से डायबिटीज के मरीज है.
कब हुई वर्ल्ड डायबिटीज डे की शुरूआत
वर्ल्ड डायबिटीज डे को मनाने की शुरुआत साल 1991 में हुई थी. इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन और विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने लोगों के बीच मधुमेह के बारे में जागरूकता फैलाने के मकसद से इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी. 14 नवंबर 1922 को इंसुलिन की खोज करने वाले वैज्ञानिक सर फ्रेडरिक बैंटिंग का जन्मदिन होता है. शरीर में शुगर की मात्रा को सही रखने में इंसुलिन बहुत बड़ा रोल प्ले करता है.
4+