जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):रविवार के दिन जमशेदपुर के सिदगोड़ा टाउन हॉल में जिला प्रशासन की ओर से डायन प्रथा उन्मूलन और नशा मुक्ति अभियान को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, पद्मश्री छूटनी महतो, जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी और पूर्वी सिंहभूम से सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
डायन प्रथा उन्मूलन और नशामुक्ति को लेकर कार्यशाला
इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्वी सिंधु में डायन प्रथा उन्मूलन और नशा मुक्ति अभियान को बढ़ावा देना के साथ ही साथ केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने की रूपरेखा तैयार की गई. कार्यक्रम में उपायुक्त समेत सभी ने पूर्वी सिंहभूम को नशामुक्त करने का शपथ लिया. इसके साथ ही डायन प्रथा पर भी लगाम लगेगा. स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत हर घर शौचालय को पूरा किया जाएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+