गढ़वा (GARWAH) : गढ़वा जिले में लगभग तीन हजार करोड़ रुपए से ज्यादा लागत की योजनाएँ चल रही है लेकिन बालू के आभाव मे यह रुका पड़ा है. सवेंदक या तो चोरी छिप्पे काम कर रहे है या फिर काम को बंद कर दिया है. जिला मुख्यालय मे लगभग एक हजार करोड़ रुपय की लागत से फोर लेन और बाईपास का काम चल रहा है, लेकिन बालू के आभाव मे काम पर असर साफ नजर आ रहा है.
बालू घाटों की नीलामी होती तो यह नौबत नही आता- सांसद
कट्रैक्शन कम्पनी के कर्मी ने बताया की हमलोगो को बालू नही मिल पा रहा है. जिससे की काम मे तेजी लाया जा सके. इस संबंध मे पलामू सांसद बीडी राम ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की बालू खनन मिनरल का चीज है. इसे राज्य सरकार को देखना है यदि समय पर बालू घाटों की नीलामी होती तो यह नौबत नही आता. इसमें राज्य सरकार का दोष है.
4+