टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS) : भारतीय विमेंस टीम लगातार नौवीं बार विमेंस एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. भारती टीम अपने सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेटों से हराया है. बता दें कि दांबुला में खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में टॉस जित कर बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया. जिसमें बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ने 32 और शोर्ना अख्तर ने नाबाद 19 रन बनाए. बाकी सभी सात खिलाड़ी 10 अंक का आकड़ा भी पार नहीं कर सके और भारतीय गैंदवाजों ने बांग्लादेश को 80 रन पर समेट दिया. भारतीय टीम कि तरफ से रेणुका सिंह औऱ स्पिनर राधा यादव ने 3-3 विकेट लिए, जबकि पूजा वस्त्राकर औऱ दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिले.
वहीं रनों का पिछा करने उतरी भारतीय विमेंस टीम के स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना औऱ शेफाली वर्मा ने बिना विकेट गवाए. भारत को एक तरफ जीत हांसिल कर ली. बता दें कि भारतीय टीम कि ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 39 बॉल में 55 रन कि पारी खेली, जबाकि शेफाली ने 28 बॉल में 26 रन बनाकर भारतीय टीम कि झोली में जीत डाल दी.
बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम के लिए रेनुका सिंह को प्लेयर ऑप दा मैच बनाया गया है. उन्होंने 4 ओवरों में तीन विकेट लिए. साथ ही उन्होंने एक मैडन ऑवर फेका है. साथ ही 10 रन दिए है.
4+