टीएनपी डेस्क(TNP DESK):पिछले 1 सप्ताह से झारखंड में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है जिसकी वजह से राज्य मेंअच्छी खासी बारिश हो रही है. जिसको देखकर लगता है कि अब राज्य में कम बारिश की भरपाई हो जाएगी. पिछले 24 घंटे में राजधानी राज्य समेत राज्य के अन्य जिलों की बात की जाए तो दोपहर के समय लोगों को हल्की गर्मी का एहसास हुआ लेकिन शाम के समय मौसम ने फिर से रुख बदला और झमाझम बारिश होने लगी,जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. वही मानसून की बारिश के लिए तरस रहे सरायकेला खरसावां के लोगों को भी काफी खुशी मिली है क्योंकि पिछले दो-तीन दिनों से जिला में काफी बारिश हो रही है.
आज भी राज्य में भारी बारिश की संभावना
शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान की बात की जाए सबसे अधिक तापमान गोड्डा जिले में 35.9 डिग्री सेल्सियस तो वही सबसे कम तापमान राजधानी रांची में 24.2डिग्री सेल्सियस देखा गया. वही सबसे अधिक बारिश पलामू जिले में 95 मिलीमीटर हुई.वही आज यानी शनिवार के मौसम की बात की जाए तो आज राज्य में अच्छी खासी बारिश की संभावना जताई गई है.
आज पूरी तरह से साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो झारखंड में दक्षिण पूर्वी मानसून पूरी तरीके से सक्रिय नजर आ रहा है जिसकी वजह से झारखंड में झमाझम बारिश हो रही है. वही बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात परिसंचरण का असर भी पूरी तरह से झारखंड में देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से पिछले कुछ दिनों से झारखंड में बादल बरस रहे हैं.
इन जिलो में भारी बारिश को लेकर आईएमडी का अलर्ट जारी
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो-तीन दिन तक राज्य में ऐसा ही मौसम बना रहेगा.वही बारिश के दौरान लोगों को खास तौर पर वज्रपात से सावधान रहने की जरूरत है. जिन जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की उम्मीद जताई है उन जिलों में पूर्वी सिंहभूम,पश्चिम सिंहभूम सरायकेला, खूंटी रांची और लातेहार जिला शामिल है. इन जिलों के लोगों को खास तौर पर भारी बारिश और वज्रपात से सावधान रहने की जरूरत है.
पढ़े अपने जिलों का संभावित तापमान
झारखंड के संभावित तापमान की बात करे तो आज राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं पलामू में आज अधिकतम तापमान 32डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.गढ़वा का अधिकतम 33डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं कोयलांचल धनबाद का अधिकतम तापमान 31डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.वहीं सरायकेला का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
4+