दुमका (DUMKA) : दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बर्न वार्ड के ओटी में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतिका का नाम बालिका मुर्मू है, जो जामा थाना के माठाचक गांव की रहने वाली थी. यह घटना गुरूवार सुबह की है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार बालिका मुर्मू की 4 वर्षीय बेटी अणिमा हेम्ब्रम आग में झुलस गई थी. 13 फरवरी को परिजनों ने अणिमा को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया. बच्ची का इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति में सुधार भी हो रहा है. अणिमा की देख भाल के लिए उसकी मां बालिका मुर्मू और पिता रुबिलाल हेम्ब्रम बर्न वार्ड में रह रहे थे. गुरूवार सुबह सभी के जगने के बाद बालिका मुर्मू अपने पति को यह कहकर बर्न वार्ड से निकली की वह ब्रश करके आती है. जाने के बाद काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो पति ने उसकी तलाश शुरू की. बर्न वार्ड के आपरेशन थियेटर में बालिका मुर्मू का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला. पति द्वारा शोर मचाने पर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा कर्मी, स्टॉफ और अन्य लोग एकत्रित हुए. सूचना पुलिस को दी गयी. नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई. आत्महत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है.
वार्ड में फांसी लगाना कैसे हुआ मुमकिन
दुमका का फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल संथाल परगना का एक प्रसिद्ध अस्पताल है. यहां की सुविधा और सुरक्षा दोनों ही विभाग के लिए मुख्य केंद्र रहता है. और-तो-और इलाज की बेहतर सुविधा मिलने के कारण परुसर में मरिजों और उनके साथ आने वालों की काफी भीड़ होती है. ऐसे अब एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि महिला को वार्ड में फांसी लगाते हुए किसी ने कैसे नहीं देखा और क्या उसे रोकने की कोशिश नहीं की गई.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+