रांची(RANCHI); झारखंड सरकार का आम बजट 3 मार्च को सदन में पेश होगा. इसकी तैयारी पूरी हो गई है. बजट की कॉपी गोपनीय तरीके से छपवा ली गई है. बजट के बारे में कुछ खास जानकारी सूत्रों के माध्यम से मिली है. 3 मार्च को वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगे. बजट में कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा. सरकार ने प्राथमिकता वाले क्षेत्र को निर्धारित किया है. ग्रामीण विकास शिक्षा कृषि और स्वास्थ्य विभाग का बजट बढ़ेगा. कल्याण विभाग का भी बजट बढ़ाने का प्रस्ताव है.
जन कल्याण पर ध्यान रखते हुए बनाया गया बजट
झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जो बजट पेश किया था वह 1,01,101 करोड़ रुपए का था. नया बजट इससे बड़ा बनाया जा रहा है या यूं कहें कि बजट तो तैयार हो गया है. बस सदन में पेश करने की जरूरत है. झारखंड की हेमंत सरकार ने बजट के लिए आप लोगों से सुझाव भी मांगे थे. बहुत सारे लोगों ने अपना अपना सुझाव सरकार को पोर्टल के माध्यम से दिया था. सरकार ने उन सुझावों पर विचार किया है. कुछ को बजट में शामिल भी किया जा सकता है. झारखंड की हेमंत सरकार का अगला वित्तीय वर्ष का आम बजट 1,11,101 करोड़ रुपए का हो सकता है. इस बजट को लेकर वित्त विभाग ने सारी तैयारी कर ली है. बजट की कॉपी छप गई है. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बजट की पहली कॉपी राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को देंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सरकार का अगला बजट जन कल्याण पर प्रमुख ध्यान रखते हुए बनाया गया है. सामाजिक विकास पर भी सरकार का फोकस है. शिक्षा और स्वास्थ्य पर सरकार इस बार अधिक खर्च करेगी. ग्रामीण विकास की योजनाओं पर भी बजट में बड़ा प्रावधान किया जा रहा है. सरकार का ध्यान आधारभूत संरचना के विकास पर भी है.
4+