रांची (RANCHI) : राजधानी रांची से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां कोलकाता की रहने वाली एक शादी-शुदा महिला ने जैप-10 के जवान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार जवान महिला को पहले शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता था. महिला ने जैप-10 जवान की पहचान भरत पाठक के रूप में की है. फिलहाल इस मामले में महिला ने रांची के चुटिया थाना में एक एफआईआप दर्ज कराया है.
फेसबुक से दोनों में हुई थी दोस्ती
महिला ने अपने प्राथमिकी में लिखा है कि फेसबुक के जरिए जैप के जावन से उसकी दोस्ती हुई. जिसके बाद धीरे- धीरे दोनों में काफी लंबे समय तक बातचीत होने लगी. बाद में जैप का जवान महिला से मिलने कोलकाता आने लगा. इसी बीच जैप का जवान उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा. वह हर दो महीना में उससे मिलने कोलकाता आता था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. इसी दौरान दोनों ने 2022 में देवघर के एक मंदिर में शादी भी की थी. लेकिन शादी करने के बाद भी जैप का जवान उसे अपने घर नहीं ले जाता था. पिछले कुछ दिन पहले ही जैप के जवान ने अपने परिवार से मिलाने के लिए उसे रांची से कोलकाता ले आया. लेकिन रांची आते ही महिला को स्टेशन पर छोड़ कर भाग निकला. जिसके बाद महिला ने चुटिया थाना पहुंच कर जैप के जवान पर प्राथमिकी दर्ज की है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
4+