रांची(RANCHI): झारखंड में आजसू के केंद्रीय महाधिवेशन 29 सितंबर से शुरू होना है. महाधिवेशन को लेकर संगठन के पदाधिकारी लगातार कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने में जूटे है. इसके साथ ही इस बार केंद्रीय महाधिवेशन में शामिल होंने के लिए लोग ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है.
राज्य के युवा देखना चाहते है बदलाव
आजसू केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में हर दिन सैकड़ो युवा पार्टी से जुड़ रहे है. यह युवाओं की टोली राज्य में बदलाव देखना चाहती है. युवाओं की ताकत महाधिवेशन में देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि राज्य भर से चूल्हा प्रमुख, युवा और अन्य पदाधिकारी दो दिन महाधिवेशन में भाग लेंगे. कहा की जो लोग पार्टी के अधिवेशन में शामिल होना चाहते है, वे 999059905 पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है.
राज्य गठन के 23 वर्ष बाद भी हम रह गए पीछे
आजसू की सोच है कि झारखंड के सभी लोगों को एक साथ एक मंच पर लाकर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि मंच पर अपनी समस्या से लेकर आलोचना तक करने की आज़ादी होगी.आखिर राज्य गठन के 23 वर्षो के बाद भी हम पीछे क्यों छूट गए है. एक नया नेतृत्व की तैयारियों की शुरुआत की जाएगा. झारखंड के शहीदों को याद करने के साथ उनके सपने को पूरा करने की कोशिश की जाएगी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+