रांची(RANCHI): भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय का उपक्रम एचईसी का कामकाज ठप है. यहां के अधिकारी और कर्मचारियों को पिछले 13 महीने से वेतन नसीब नहीं हुआ है. यहां के इंजीनियर कभी पकौड़े तो कभी चाय बेचकर विरोध जता रहे हैं. सभी के समक्ष रोजी रोजगार का संकट है. सभी की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. सोमवार को इंजीनियरों ने HEC के गेट के पास हवन किया. सभी ईश्वर से चाहते हैं कि यह उपक्रम बंद नहीं हो. इसकी बीमारी दूर हो. यह लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द एचईसी का जीर्णोद्धार हो ताकि यहां उत्पादन शुरू हो सके.
4+