रांची (RANCHI: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है. सत्र के पहले दिन ही भाजपा सरकार पर पूरी तरह से हमलावर है. जहां धीरज साहू ,विधि व्यवस्था और ED के मामले में सरकार से सवाल पूछ रही है.
सरकार सभी मुद्दों पर विफल- आलोक चौरसिया
इसे लेकर भाजपा विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर विफल है. सिर्फ लूट में लगी है. राज्य में अपराधी बेलगाम है. हर ओर लूट मची हई है.उन्होंने कहा कि धीरज साहू के ठिकानों से 500 करोड़ से अधिक बरामद हुए है. इसका जवाब राहुल गांधी से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को देना होगा.
सीबीआई और ED जांच की मांग
भानु प्रताप शाही ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है.जहां छापा पड़ रहा है वहां पैसे निकल रहे है. धीरज साहू के में मामले में सीबीआई और ED की जांच होनी चाहिए. आखिर पैसा किसका है यह साफ हो और जनता को भी ये जानना जरूरी है.
बिना मुद्दे भाजपा का हंगामा- मिथलेश ठाकुर
विपक्ष ने पलटवार करते हुए मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. बिना मुद्दे के भाजपा हंगामा कर रही है.यह लोग विधानसभा में सिर्फ नाटक करने पहुंचते है.किसी काम से लेना देना नहीं है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+