रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इसको लेकर विधायक दलों की बैठक बुलाई गई. साथ ही रणनीति भी बनाई जा रही है.
कब बुलाई गई है बैठक जानिए
सत्ता पक्ष के द्वारा 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास में बैठक बुलाई गई है. विधायक दल की इस बैठक में सरकार में शामिल सभी घटक दल के विधायक शामिल होंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. 14 दिसंबर को ही शाम 6 बजे प्रदेश कार्यालय में यह बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता विधायक दल के नेता अमर कुमार बावरी और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी करेंगे. इन दोनों पक्ष की बैठकों में विधानसभा के अंदर पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी.विपक्ष इस बार सरकार को पूरी तरह से घेरने की तैयारी कर रहा है.वहीं सत्ता पक्ष के द्वारा भी तैयारी की गई है ताकि विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके.
पहली बार झारखंड विधानसभा में नेता विरोधी दल होंगे
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पहली बार नेता विरोधी दल के रूप में अमर कुमार बाउरी रहेंगे. बाबूलाल मरांडी को विधानसभा की ओर से नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं मिला था. उनका मामला दल बदल कानून के पचड़े में पड़ गया था लेकिन इस बार नेता प्रतिपक्ष होने की वजह से सदन के अंदर एक अलग माहौल होगा.
4+