(Sahibganj):- झारखंड में कड़ाके की ठंड से बढ़ने के बाद, इसका असर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. साहिबगंज जिले में सर्दी के चलते अंडे की खपत में बढोत्तरी देखने को मिल रही है. जिसके चलते बाजार में अंडे के दाम बढ़ गये हैं. अभी कच्चा अंडा सात से आठ रुपया प्रति पीस मार्केट में बिक रहा है, तो उबला अंडा 9 से 10 रुपया पीस बिक रहा है. जानकार बता रहे है कि जैसे-जैसे ठंड का असर बढ़ेगा, इसकी कीमत और बढ़ने की आशंका है.
प्रति कार्टन 130 रुपए की बढ़ोत्तरी
पिछले 20 दिन में अंडे की कीमत में प्रति कार्टन करीब 130 रुपए की बोढोत्तरी देखने को मिल रही है. छठ तक 1250 रुपए में बिकने वाला कार्टन अभी 1380 रुपए में बिक रहा है. छठ तक 180 रुपए में एक ट्रे (30 पीस) मिल रहा था . लेकिन , अभी इसकी कीमत बढ़कर दो सौ रुपए हो गई है. इसका असर खुदरा मार्केट पर भी पड़ रहा है. पश्चिम बंगाल और भागलपुर से अंडे की स्पलाई होती है.
स्कूलों के मिड डे मील पर असर
अंडे की कीमत बढ़ने का असर स्कूलों के मिड डे मील पर भी पड़ने लगा है. स्कूलों में सप्ताह के दो दिन बच्चों को अंडा दिया जाता है. लेकिन, कीमतों में इजाफा होने के बाद इसमे कटौती की जा रही है. इसके पीछे वजह ये है की अंडे की कीमत छह रुपया प्रति पीस निर्धारित है. पहले दाम ज्यादा नहीं होने से चल जाता था. अभी सर्दी के चलते मिड डे मिल में बच्चों को देने में मुश्किलें आ रही है. हालत ये हो गई है कि कई स्कूलों में सप्ताह में एक दिन ही अंडा बच्चों को दिया जा रहा है.
4+