टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जेएसएससी यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के खिलाफ झारखंड के छात्रों का गुस्सा काफी बढ़ा हुआ है. बड़ी संख्या में छात्र रांची के नामकुम स्थित जेएसएससी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच जेएसएससी ने बड़ा फैसला लिया है. जेएसएससी ने सीजीएल परीक्षा के आवेदन में त्रुटि करने वाले कुल 85 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन को रद्द कर दिया है. बता दे की जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए कुल 6 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था.
जेएसएससी ने रद्द करने का बताया कारण
जारी नोटिफिकेशन में जेएसएससी ने कहा है कि कुछ लोगों ने क्षेत्रीय भाषा का चयन नहीं करना, साथ ही कुछ लोगों ने आरक्षण कोटि और दिव्यांगता के कॉलम में परिवर्तन किया है, लेकिन शुल्क का भुगतान नहीं किया. इसके अलावा अभ्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन से आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं की है. जिस कारण उनका आवेदन रद्द किया गया है.
छात्रों का आरोप है की जेएसएससी ने पिछले 8 साल से एक परीक्षा का आयोजन नहीं कर पा रही है. हर बार परीक्षा स्थगित कर नई तारीख की घोषणा की जा रही है. अब दोबारा नयी तारीख 21 जनवरी और 28 जनवरी घोषित की गई है. जिसमें छात्रों का कहना है कि यह परीक्षा भी किसी कारण से स्थगित कर दी जाएगी.
4+