कुर्सी और पावर के लड़ाई में क्या टूट जाएगी कांग्रेस ! अंदर खाने मचा है बवाल


रांची(RANCHI): झारखंड प्रदेश कांग्रेस केअंदर ही अंदर घमासान मचा है. कुर्सी और पवार की लड़ाई में अब संगठन में टूट की चर्चा होने लगी. फिलहाल अंदर खाने कई बाते चल रही है. जिसमें केन्द्रीय नेतृत्व की भी नजर है. हाल में झारखंड के कांग्रेसी विधायक और नेताओं के नाराजगी की खबरे भी सामने आई. लेकिन बाद में इसे पाटने की कोशिश की गई. बावजूद अभी मामला शांत नहीं हुआ है. बड़ा तबका नाराज है और हो सकता है कि कुछ भी झारखंड कांग्रेस में हो जाए.
अगर देखें तो झारखंड कांग्रेस में कई बार खुल कर नेताओं ने बगावत किया. विधायक और कांग्रेस कोटे से मंत्री के बीच समन्वय को लेकर कई सवाल उठते है. इन सब के बीच जब CLP लीडर और मंत्री के बीच तीखी नोक झोंक फिर मंत्री और विधायक के बीच का एक audio वायरल होना. या फिर कांग्रेस विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के बीच मूलकात का CCTV फुटेज हो.
यह सब बताने को काफी है कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अंदर सब कुछ तो ठीक नहीं है. यहां याद रहे कि जब मंत्री और विधायक दल के नेता के बीच विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बीच सदन के अंदर नोक झोंक हुई थी इस समय भी विधायक गोलबंद हुए थे और CLP के के खिलाफ इशारे में बहुत कुछ बोला था. कई विधायक ने यह कहा कि मंत्री भी कांग्रेस कोटे है और प्रदीप यादव भी सदन में हंगामा करने से बेहतर होता अगर बैठ कर बात कर लेते. यह तरीका सही नहीं है.
लेकिन इस मामले के बाद एक CCTV कांग्रेस विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष का सामने आया. यह सब तक सामने आया. जब कांग्रेस का मंत्री के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष ने जांच की मांग की थी. एक पेन ड्राइव का जिक्र किया गया. और चर्चा शुरू हुई की नेता प्रतिपक्ष को पेन ड्राइव किसी और ने नहीं बल्कि कांग्रेस विधायक दल के ही नेता ने दिया था.
खैर इस बीच ही कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव का रिएक्शन सामने आया. जिसमें उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग बदनाम करने की कोशिश कर रहे है. और एक लॉबी काम कर रही है. कभी विधायक को तोड़ने की कोशिश तो कभी बिरसा कांग्रेस बनाने की बात करती है. एक षड़यंत्र उनके खिलाफ रचा जा रहा है.
अब इन सब बयान और चर्चा काफी कुछ बताती है.आखिर कांग्रेस के अंदर क्या चल रहा है और क्या हो सकता है. आने वाला समय यह तय करेगा की कौन टूट रहा है और कौन तोड़ रहा है. लेकिन विधायक दल के नेता का इशारा किधर है. यह अब तक साफ नहीं है.
4+