बरवाअड्डा कृषि बाजार में गोविंदपुर अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय का शुभारंभ


धनबाद (DHANBAD): बरवाअड्डा कृषि बाजार स्थित पुराने थाना भवन में रविवार को गोविंदपुर अंचल पुलिस निरीक्षक के नए कार्यालय का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने किया. इस मौके पर पुलिस अधिकारी, बाजार समिति के प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
उद्घाटन के बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि इस कार्यालय के शुरू होने से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर नियंत्रण में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि बरवाअड्डा थाना के स्थानांतरण के बाद बाजार समिति और स्थानीय लोगों की ओर से पुराने थाना भवन में पुलिस व्यवस्था की मांग की जा रही थी. इसी को देखते हुए टीओपी के बजाय गोविंदपुर अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया.
एसएसपी ने जानकारी दी कि इस कार्यालय में दो पुलिस पदाधिकारी और आठ जवानों समेत कुल दस अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. यह बल चौबीसों घंटे सक्रिय रहेगा और बाजार समिति परिसर व आसपास के इलाकों में नियमित गश्त करेगा. स्थानीय लोग अपनी समस्या या शिकायत लेकर सीधे इस कार्यालय में संपर्क कर सकेंगे.
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए थाना परिसर के सामने ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन यानी एएनपीआर कैमरा लगाया जा रहा है. इसके जरिए सड़क से गुजरने वाले वाहनों की निगरानी की जाएगी। साथ ही बाजार समिति के सहयोग से परिसर में एक कंट्रोल रूम बनाने की योजना पर भी काम चल रहा है. इसके तहत पूरे बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और आपात स्थिति के लिए सायरन की व्यवस्था भी की जाएगी.
बाजार समिति के सदस्यों ने कहा कि पुलिस निरीक्षक कार्यालय खुलने से बाजार की सुरक्षा बढ़ी है और अब व्यापारी खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे. कार्यक्रम में डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती, डीएसपी यातायात अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी और बाजार समिति के सदस्य मौजूद रहे.
रिपोर्ट: नीरज कुमार
4+