रांची(RANCHI): देश का गौरव HEC बंद होने के कगार पर है. 18 माह से बिना वेतन के कर्मचारी काम कर रहे हैं. लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है. अब HEC की बदहाली को लेकर I.N.DI.A गठबंधन केंद्र सरकार पर सावाल खड़ा कर रहे हैं. इसे बचाने को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन दल के सभी नेताओं ने एक दिवसीय धरना दे कर केंद्र के खिलाफ आक्रोश जताया है.
HEC को बेचना चाहती है केंद्र सरकार
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश को चंद्रयान और आदित्य L1 जैसे प्रोजेक्ट में अपना योगदान देने वाली HEC को केंद्र सरकार बेचना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार HEC को पूंजीपति मित्र के हाथों में बेचना चाहती है , इसलिए इसके बदहाल हालात में सुधार नहीं कर रही है. कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने एक सपना देख कर इसकी नींव रखी थी. लेकिन आज हालात यहां काम करने वाले लोगों की हालत ऐसी है कि वे भूखे मरने को मजबूर हैं.
भाजपा का काम कंपनी को बचाना नहीं बल्कि बेचना है:सुप्रियो
वहीं झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश के पूर्वजों के द्वारा लगाए गए तमाम उद्योग को केंद्र सरकार बेच कर अपने दोस्तों को देने में लगी है. लेकिन अब आवाज़ रांची से लेकर दिल्ली तक गूंजेगी. हम इसे अंतिम मुकाम तक पहुंचाने का काम करेंगे. भाजपा का काम कंपनी को बचाना नहीं बल्कि बेचना है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+