धनबाद(DHANBAD) : आज झारखंड में केवल वंदे भारत ट्रेन की चर्चा है. हो भी क्यों नहीं हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड में है. रेलवे की नजर में वंदे भारत ट्रेन देश की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन बन गई है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि राजधानी एक्सप्रेस से भी इसका किराया अधिक है. राजधानी एक्सप्रेस को देश का सबसे प्रीमियम ट्रेन माना जाता है. हावड़ा और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस का तो देश की सबसे पुरानी ट्रेनों में नाम अंकित है, लेकिन आज यानी 15 सितंबर को पटरी पर चलने वाली गया-हावड़ा बंदे भारत एक्सप्रेस को रेलवे राजधानी एक्सप्रेस से भी अधिक महत्वपूर्ण मान रहा है. यह बात इसलिए कहीं जा रही है कि धनबाद रूट की वंदे भारत एक्सप्रेस का भाड़ा राजधानी के फर्स्ट ऐसी से भी अधिक निर्धारित किया गया है. यह बात अलग है कि राजधानी एक्सप्रेस में डायनेमिक फेयर लागू है.
कैटरिंग चार्ज के कारण वंदे भारत होगी महंगी
बावजूद धनबाद से हावड़ा का फर्स्ट एसी का राजधानी में किराया 1595 है, जबकि वंदे भारत से धनबाद से हावड़ा जाने में एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रियों को 1735 रुपए चुकाने होंगे. धनबाद से हावड़ा के लिए चेयर कार में वंदे भारत का किराया ₹990 रखा गया है, जबकि राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी का किराया सिर्फ 860 रुपए है. बात इतनी ही नहीं है, राजधानी की तरह वंदे भारत एक्सप्रेस शताब्दी और दूरंतो एक्सप्रेस से भी महंगी है. शताब्दी एक्सप्रेस में धनबाद से हावड़ा चेयर कार का किराया 960 रुपए और एक्सक्यूटिव क्लास का किराया 1470 रुपए है. हालांकि बेस फेयर देखें तो राजधानी एक्सप्रेस का किराया वंदे भारत से अधिक है, परंतु कैटरिंग चार्ज के कारण वंदे भारत ने राजधानी एक्सप्रेस के किराए को पीछे छोड़ दिया है.
गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में समय कम लगेगा
यह बात भी सही है कि गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस धनबाद से हावड़ा जाने में अन्य ट्रेनों की अपेक्षा कम समय लेगी. यह ट्रेन 3 घंटे 3 मिनट में हावड़ा पहुंचेगी, जबकि हावड़ा -राजधानी को यह दूरी तय करने में 3 घंटे 17 मिनट, सियालदह राजधानी को 3 घंटे 47 मिनट और शताब्दी एक्सप्रेस को 3 घंटे 50 मिनट लगते है. गया-हावड़ा बंदे भारत एक्सप्रेस 18 सितंबर से नियमित रूप से गुरुवार को छोड़ सप्ताह में 6 दिन चलेगी. हावड़ा-गया वंदे भारत सुबह 6:50 बजे हावड़ा से खुलेगी, यह ट्रेन सुबह 8:28 बजे दुर्गापुर, सुबह 8:53 बजे आसनसोल, सुबह 9:43 पर धनबाद, सुबह 10:20 बजे पारसनाथ, सुबह 11. 02 बजे कोडरमा और दोपहर 12:30 बजे गया पहुंचेगी. धनबाद में ट्रेन 5 मिनट रुकेगी, बाकी स्टेशनों पर दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है. वापसी में गया-हावड़ा बंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3:15 बजे गया से रवाना होगी और शाम 5:48 बजे धनबाद पहुंचेगी फिर 9:05 बजे हावड़ा में इसका अंतिम स्टॉपेज होगा. वही 18 सितंबर से गोमो होकर टाटानगर- पटना वंदे भारत ट्रेन भी सप्ताह में 5 दिन चलेगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+