रांची(RANCHI): - झारखंड भाजपा की ओर से लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया है. पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम होगा. जिला स्तर पर इसके लिए कमेटी बनी है जो इस कार्यक्रम को आयोजित करेगी. दरअसल केंद्र सरकार के द्वारा पिछले 9 साल में जो भी योजनाएं शुरू की गई है.उसके संबंध में यह सम्मेलन है.भारत सरकार यानी मोदी सरकार के द्वारा लागू की गई योजनाओं के लाभुकों का यह सम्मेलन है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस विशेष कार्यक्रम के लिए पूरी ताकत से लगे हुए हैं.
प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई बैठक
5 और 6 जून को अलग-अलग जिलों में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. प्रदेश के प्रमुख नेता अलग-अलग स्थानों में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित की गई.
भाजपा नेताओं का कहना है कि जिला स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में लाभुकों को आमंत्रित किया गया है. उन्हें बताया जाएगा कि मोदी सरकार ने उनके लिए क्या-क्या काम किए हैं. पार्टी का मानना है कि जनता को इस बात की जानकारी देना बेहद जरूरी है कि केंद्र सरकार की कौन-कौन सी योजना है. पार्टी स्पष्ट रूप से मानती है कि लोगों को यह याद दिला कर कि केंद्र की मोदी सरकार ने 9 साल में क्या काम किया है. उनसे समर्थन मांगा जाएगा.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि लाभार्थी सम्मेलन महा जनसंपर्क अभियान का एक हिस्सा है. हम जनता के पास पहुंच कर फिर से अगले लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं.
4+