धनबाद(DHANBAD) : झारखंड में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा. आज 9 नवंबर है. हर दल के बड़े नेताओं का दौरा तेज हो गया है. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है. इस बीच झारखंड में शनिवार को आयकर विभाग ने अपनी कार्रवाई शुरू की. आयकर विभाग की कार्रवाई को चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार रांची में सात और जमशेदपुर में 9 जगह पर रेड चल रहा है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के यहां भी छापेमारी चल रही है. 13 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी, जबकि 20 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग होगी. 23 नवंबर को परिणाम आएगा. चुनाव घोषणा होने के बाद भी झारखंड में रेड हुई थी. इस बीच यह सूचना निकलकर सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज खुद शाम को पत्रकार वार्ता करेंगे.
आज शाम मुख्यमंत्री कर सकते है प्रेस कांफ्रेंस
समझा जा रहा है कि आयकर विभाग की कार्रवाइयों के बारे में वह कुछ बोल सकते है. वैसे, झारखंड के चुनाव में बीजेपी जितना आक्रामक है, झारखंड मुक्ति मोर्चा भी उससे तनिक कम आक्रामक नहीं है. बीजेपी के रोटी, बेटी और माटी के सवाल पर हेमंत सोरेन ने कड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया है. मणिपुर से लेकर गुजरात के जेल से धमकी की बात को बड़े जोर से उठाया जा रहा है. आज राहुल गांधी धनबाद के बाघमारा में थे. तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जमशेदपुर में. झारखंड विधानसभा चुनाव में अधिकतर सीटों पर इंडिया गठबंधन और एनडीए में डायरेक्ट फाइट है. चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ मुद्दे उठाए जा रहे है. इस चुनाव में आधी आबादी सभी दलों के केंद्र में है. उनके मुद्दे छाए हुए है. राहुल गांधी ने भी आज धनबाद के बाघमारा में आधी आबादी को ही साधने की कोशिश की. कहा कि इंडिया गठबंधन की झारखंड में सरकार बनने जा रही है.
राहुल गांधी ने फिर की खटाखट-खटाखट पैसे भेजने की बात
उसके बाद हर महिला के खाते में खटाखट, खटाखट ₹2500 जाने लगेंगे. उन्होंने यह भी घोषणा की कि गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेंगे. 7 किलो राशन हर व्यक्ति को हर महीने दिया जाएगा. 10 लाख युवाओं को रोजगार भी दिए जाएंगे. इसके अलावे शिक्षण संस्थाओं पर विशेष ध्यान होगा. बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का दावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी कर रहे है. हेमंत सोरेन कह रहे हैं कि सरकार ने अपने इस कार्यकाल में हजारों पदों पर नियुक्तियां की है. उन पदों को भी भरा है, जिन पर झारखंड बनने के बाद पहली बार बहाली हुई है. उनका भरोसा है कि 2024 में इंडिया गठबंधन की जीत होगी और जो भी वादे किए गए हैं, या किये जा रहे हैं, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+