देवघर(DEOGHAR): झारखंड में जिस प्रकार पूर्ववर्ती सरकार ने झारखंड के ख़तियानियों को ठगने का काम किया है उसी ट्रैक पर हेमंत सोरेन की सरकार भी चल रही है. यह बातें देवघर के मधुपुर में सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो ने कही है. पिछले 78 दिनों से अमित महतो राज्य भर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर वहां हाफ मैराथन दौड़ लगा रहे हैं. यह 21 किलोमीटर की दौड़ खतियान को लेकर की जा रही है. दौड़ के माध्यम से अमित महतो विधानसभा वार इसके पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं. अमित महतो के अनुसार जो ख़ातियानी है वही झारखंडी है. इसी को आधार मान कर सरकार स्थानीय और नियोजन नीति बनाएं. जब तक यह नीति बन नही जाती तब तक नियुक्तियों पर रोक लगाने की मांग अमित महतो ने सरकार से की है.
21 किलोमीटर की ही दौड़ क्यों
ख़ातियानियों के समर्थन में विधानसभा वार मैराथन दौड़ का आयोजन सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो द्वारा किया जा रहा है. इसी कड़ी में वे आज देवघर के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में हाफ मैराथन यानी 21 किलोमीटर की दौड़ अपने समर्थकों के साथ लगाया. मौके पर बोलते हुए अमित महतो ने 21 किलोमीटर का ही दौड़ क्यो चुना गया इसपर इनका बोलने का अंदाज ही निराला दिखा. इन्होंने कहा की खतियान वाले झारखंडी है और ये किसी से 19 या 20 नही है. ये लोग 21 है इसलिए 21 किलोमीटर यानी हाफ मैराथन दौड़ रखा गया है.
चुटकी लेते हुए कहा की थोड़ा धमकी भी देते रहते हैं हेमंत जी को
ख़ातियानियों के समर्थन में पिछले 78 दिनों से किसी न किसी विधानसभा क्षेत्र में हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन कर रहे अमित महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाए. जिस युवा में जो भी क्षमता हो उसी के आधार पर उन्हें रोजगार मुहैया कराए. खतियान और नियोजन नीति के साथ साथ स्थानीय मुद्दा को लेकर हेमंत सोरेन पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें कभी कभी धमकी भी दे देते हैं. अमित महतो ने अविलंब उनकी मांगों को लागू करने की मांग हेमंत सोरेन सरकार से की है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+