झारखंड को क्यों और वंदे भारत ट्रेन मिलने की बढ़ गई है उम्मीद, पढ़िए इस रिपोर्ट में !

धनबाद (DHANBAD) : झारखंड को और वंदे भारत ट्रेन मिलने की संभावना बढ़ गई है. हो सकता है कि जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाये. धनबाद से भी वंदे भारत ट्रेन चलाई जा सकती है. फिलहाल धनबाद होकर एक वंदे भारत ट्रेन गुजरती है. दरअसल, धनबाद रेलवे यार्ड को वंदे भारत एक्सप्रेस के रखरखाव के लिए तैयार किया जा रहा है. यार्ड के एक वाशिंग पिट को डेवलप किया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है की वाशिंग पिट डेवलप होने के बाद धनबाद को नई वंदे भारत ट्रेन मिल सकती है. फिलहाल धनबाद से एक भी वंदे भारत या अमृत भारत ट्रेन नहीं चलती है.
धनबाद होकर एकमात्र गया-हावड़ा बंदे भारत ट्रेन चलती है
धनबाद होकर एकमात्र गया -हावड़ा बंदे भारत ट्रेन चलती है. वैसे, सूत्र बताते हैं कि धनबाद के अलग-अलग जगहों के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. यह भी कारण बताया जाता है कि धनबाद यार्ड में आधुनिक कोचिंग पिट नहीं होने की वजह से धनबाद को वंदे भारत ट्रेन नहीं मिली है. वंदे भारत ट्रेन की रैक पारंपरिक ट्रेनों से अलग है. वंदे भारत ट्रेन में इंजन भी बोगियों के साथ जुड़ा रहता है. इस वजह से सामान्य कोचिंग पिट में इसका मेंटेनेंस संभव नहीं है. फिलहाल धनबाद यार्ड में चार वाशिंग पिट है. इसमें से एक पिट को वंदे भारत जैसी ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए तैयार किया जा रहा है. पिट के बगल में बिजली के पोल गाड़े जा रहे है. पोल के सहारे वंदे भारत वाले कोचिंग पिट तक रेलवे के ट्रैक्शन की बिजली की सीधी आपूर्ति होगी.
रेल कर्मियों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जा सकता है बाहर
बताया जाता है कि धनबाद कोचिंग यार्ड में कार्यरत कुछ रेल कर्मियों को वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेन की बोगियों के मेंटेनेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के लिए ऐसे कर्मियों को बाहर भेजा जाएगा. यह कर्मचारी ट्रेन की बोगियों की बनावट और उसकी तकनीक की जानकारी लेंगे. उसके बाद धनबाद में वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन के कोचों की मेंटेनेंस संभव हो सकेगी. वैसे, भी धनबाद रेल मंडल रेलवे की शान है. बावजूद यात्री ट्रेनों की सुविधा में रेल मंत्रालय हमेशा कोताही करता है. धनबाद से दिल्ली की सीधी ट्रेन मांगते-मांगते कई सांसद पूर्व सांसद हो गए. लेकिन ट्रेन नहीं मिली. वंदे भारत भी धनबाद को नहीं मिली. लेकिन अब मेंटेनेंस के लिए पिट तैयार होने से संभावना बढ़ गई है कि झारखंड सहित धनबाद को और वंदे भारत ट्रेन या अमृत भारत ट्रेन मिल सकती है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+