गुमला(GUMLA)- गुमला जिले से एक दुखद खबर आई है. यहां एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है. यह घटना जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर सबको अपने कब्जे में कर लिया है. यह युवक कल शाम से ही अपने घर से लापता था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
आत्महत्या की इस घटना के बारे में अंदरूनी खबर जानिए
अकोला जिले के घाघरा थाना अंतर्गत चेचेपाठ का 18 वर्षीय युवक अनुज उरांव कल शाम से ही अपने घर से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ भी सुराग नहीं मिल पाया. आज यानी मंगलवार की सुबह मवेशी चराने वाले ने एक पेड़ में युवक के फंदे से लटके होने का दृश्य देखा. तब इसकी जानकारी अन्य लोगों को हुई पुलिस को इसकी सूचना दी गई. घटना स्थल पहुंचकर घाघरा थाने की पुलिस ने स्थल का मुआयना किया और उपलब्ध साक्ष्य को इकट्ठा किया.
मृतक के परिजनों ने बताया कि अनुज उरांव सोमवार शाम से ही घर से बाहर था. डेढ़ साल जब हुआ है घर नहीं लौटा तो आसपास के और रिश्तेदारों में उसकी खोजबीन की गई. दोस्तों से भी संपर्क किया गया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई. पुलिस कॉल डिटेल्स निकालकर छानबीन करेगी. ग्रामीणों के अनुसार युवक का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. संभव है आत्महत्या के पीछे यह एक कारण रहा हो वैसे पुलिस तमाम पहलुओं की जांच कर रही है. अनुज उरांव के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है.
4+